Followers

Indian Railway reservation

बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर चलें

Tuesday, November 29, 2011

आर्यावर्त: बैंक ऑफ इंडिया से करोड़ों रुपए की हेराफेरी.
बिहार के मुज़फ्परपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गोबरसही शाखा से करोड़ों रुपए की हेराफेरी का पता चला है. बीसीसीएल धनबाद के खाते के लगभग 29.25 करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश के पीएनबी की मोदीनगर शाखा में ट्रांसफर कर दिए गए हैं. जब से इस बात का पता चला है बैंक में हड़कंप मच गया है. फिलहाल विजिलेंस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.

25 नवंबर की सुबह 10.30 बजे से 11.00 बजे के दौरान रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट से दो बार बीसीसीएल धनबाद के खाते से रुपए उत्तर प्रदेश स्थित पीएनबी शाखा में ट्रांसफर किए गए. पहली बार में 15.75 करोड़ और दूसरी बार में 13.50 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए.

बैंक शाखा जब 26 नवंबर को खुली तो इस गड़बड़ी की भनक लगी. इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई और प्रधान कार्यालय के अधिकारियों ने छानबीन की. लेकिन किसी को कोई वाउचर नहीं मिला. इतना ही नहीं विजिलेंस टीम और डीजीएम स्तर के अधिकारियों ने भी मामले की जांच की लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत उत्तर प्रदेश की मोदीनगर ब्रांच से संपर्क साधा और खाते को फ्रीज़ कराया.

1 comment:

  1. अरे मेरा खाता तो वहाँ नहीं है।

    ReplyDelete

www.personalizemedia.com

www.raftaar.in

hindi blogs .com

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा