Followers

Indian Railway reservation

बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर चलें

Saturday, May 21, 2011

ब्लैकहोल की तस्वीरें मिली...

Image Loading

ब्रहमांड के कई रहस्यों में से एक ब्लैकहोल की अब तक की सबसे बढ़िया और विस्तृत तस्वीर मिलने की खबर है। खगोल वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने एक नजदीकी आकाश गंगा में एक विशालकाय ब्लैकहोल से निकलने वाले कणों की अबतक की सबसे बढ़िया तस्वीरें खींची है|

नासा के वैज्ञानिकों सहित कुछ और वैज्ञानिकों वाले एक अंतरराष्ट्रीय दल ने इस तस्वीर को रेडियो टेलीस्कोप के जरिए प्राप्त किया है। जर्मनी के एरलांजेन-न्यूरेमबर्ग विश्वविद्यालय की कोरनेलिया मुलेर ने कहा ये कण उत्पन्न होते हैं और ब्लैकहोल की ओर पहुंचते हैं लेकिन हमें अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये कैसे उत्पन्न होते हैं और खुद को कैसे बरकरार रखते हैं।
ब्लैकहोल की इन तस्वीरों में 4.2 प्रकाश वर्ष से भी कम दूरी के एक क्षेत्र को दिखाया गया है।
Image Loading
 

www.personalizemedia.com

www.raftaar.in

hindi blogs .com

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा