Followers

Indian Railway reservation

बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर चलें

Thursday, November 4, 2010

मोदीगिलानी की एक न्यूड पेंटिंग बिकी रिकार्ड 7 करोड़ रूपए में...........

modigilani_painting

इटली के कलाकार अमेदियो मोदीगिलानी की बनाई एक न्यूड पेंटिंग को एक खरीददार ने करोडो की बोली लगाकर खरीदा है.

यह पेंटिंग 1917 ने बनाई गई थी और एक श्रृंखला का हिस्सा थी. इस पेंटिंग को एक अज्ञात कलाप्रेमी ने करीब 68.9 मिलियन डॉलर यानी कि करीब 7 करोड रूपए में खरीदा है.

इस पेंटिंग की निलामी न्यूयार्क मे की गई थी.

एमेदियो मोदीगिलानी का जन्म 1884 में हुआ था. वे मूर्तियाँ बनाते थे. परंतु अपनी खराब सेहत की वजह से उन्होने पेंटिंगे बनानी शुरू की थी. उनका निधन 1920 में हुआ था

तरकश ब्यूरो के सौजन्य से 

1 comment:

  1. बहुत सुन्दर जानकारी
    दीपावली पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई ....

    ReplyDelete

www.personalizemedia.com

www.raftaar.in

hindi blogs .com

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा