फुकुषिमा। जापान के इवटे प्रांत में गुरुवार तडके भूकंप का झटका महसूस किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक रियक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई, जिसके बाद एक बार सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। जापान के पूर्वोत्तर में इवटे वह क्षेत्र है जहां गत 11 मार्च को आये भूकंप एवं सुनामी से भारी नुकसान हुआ था। हालांकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की तात्कालिक रिपोर्ट नहीं मिली है।