Followers
Indian Railway reservation
बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर चलें
Tuesday, March 16, 2010
डॉटकॉम डोमेन के 25 वर्ष सोमवार को पूरे हो
सैन फ्रांसिस्को, 16 मार्च
दुनिया की कुछ सबसे पहली और सफल इंटरनेट कंपनियों को शुरू करने में मददगार डॉटकॉम डोमेन के 25 वर्ष सोमवार को पूरे हो गए। समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार डोमेन की प्रशासक वेरीसाइन के मुख्य कार्यकारी मार्क मेकलॉलिन ने कहा, "30 वर्ष से कम आयु के लोगों को शायद याद नहीं होगा कि इंटरनेट कब उनके जीवन में नहीं था। इंटरनेट हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा बन गया है।"
मैसाचुसेट्स की सिम्बोलिक्स कंप्यूटर कंपनी ऑफ कैंब्रिज ने 15 मार्च 1985 को पहला डॉटकॉम एड्रेस दर्ज कराया था। उस वर्ष के अंत तक केवल पांच अन्य कंपनियां डॉटकॉम पते पर दर्ज हुईं थीं और वर्ष 1997 तक उनकी संख्या 10 लाख से अधिक हो गई।
डॉटकॉम डोमेन नाम वाली कुछ सफल कंपनियों में याहू डॉटकॉम, अमेजन डॉटकॉम, गूगल डॉटकॉम और ईबाई डॉटकॉम आदि शामिल हैं।
इस समय डॉटकॉम डोमेन वाली करीब आठ करोड़ वेबसाइटें हैं। इनमें 1.19 करोड़ ई-कॉमर्स वेबसाइटें और ऑनलाइन व्यापारिक संस्थाएं, 18 लाख खेल से जुड़ी वेबसाइटें और 43 लाख मनोरंजन से जुड़ी वेबसाइटें हैं।
इस सभी से प्रति वर्ष 400 डॉलर का राजस्व पैदा होता है। इस रकम के वर्ष 2050 तक बढ़कर 950 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
badhai ho
ReplyDelete