Followers

Indian Railway reservation

बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर चलें

Saturday, April 24, 2010

Fwd: Why is Sachin called a ..... Gentleman ?

 


 


 

 

 Sachin ... Why he is called a GentleMan?







|

|

|

|

|

|

|

|

|

|

|

|

|

|




-

 

 

 




--
Thanks & Regards

Abhiroop Ghatak

+91-9891227468

Thursday, April 22, 2010

प्रेम

ये व्याकुल वकुल के फूलों पर भ्रमर मरता पथ घूम-घूम कर
आसमान में ये कैसी सुगबुगाहट वायू मे भी एक फुसफुसाहट
ये वनांचल भी पुलकित होकर झूमे ये भ्रमर भी पथ भूलकर घूमे

ये मन वेदना सुमधुर होकर खुश है आज भुवन में बहकर

वंशी में है तानपुरी सी माया ये कौन है जो मेरे मन को चुराया
ये निखिल विश्व भी मरे घूम-घूम कर और मै मरुँ विरह सागर के तट पर

Monday, April 19, 2010

A five headed snake found in Infosys Campus, Mangalore, Karnataka





Wednesday, April 14, 2010

LESS & LESS

सेसल सुनने लगी और



सेसल सुनने लगी और कमाल डा. बी.अल. कपूर मेमोरिअल हॉस्पिटल के डाक्टरों का  है . जहाँ  एक  तरफ डोक्टेरों पर अवहेलना का आरोप लगता रहता है  वहीँ कभी कभी ये भगवान की तरह काम करते है . एक जन्म  से बहरा बच्चा जिसके माँ बाप निराश हो चुके थे एक चिप के सहारे उस बच्चे को  सुनने लायक बना दिया गया . इस ओपरेशन से जुड़े सभी डॉक्टरों को मेरी हार्दिक बधाई .

Monday, April 12, 2010

You have been invited to join VISIT INDIA

You have been invited to join VISIT INDIA
_____________________________________________

please visit my website


Click this link to join: Yes, I'd like to join this site
_____________________________________________







PS: If you don't want to join this site, click here: Sorry, I don't want to join this site right now

Friday, April 2, 2010

त्वचा पर फलों के लाभ

केले अपनी त्वचा और बालों के लिए एक महान कम करनेवाला है. वे प्रोटीन और प्राकृतिक वसा से समृद्ध होती हैं और सभी प्रकार की त्वचा पर इस्तेमाल किया जा सकता है. एक आसान facemask कि आपकी त्वचा को कोमल बनाने के लिए होगा आपकी त्वचा भर में लागू करने के लिए केले मैश्ड और पर यह 2o मिनट के लिए छोड़ देते हैं, गर्म पानी से कुल्ला और उसके बाद moisturize. मसला हुआ केला भी एक अद्भुत बाल कंडीशनर जब मधु का एक बड़ा चमचा 1 के साथ मिश्रित कर देता है. बाल सुंदर भी अगर नियमित रूप से रंगा रखने के लिए बिल्कुल सही.

Bangalore: Scientists at Tel Aviv University have developed a new security system for Internet using a special laser that will help in keeping hackers' prying eyes off for good. It is developed using fiber optic and computer technology that transmits binary lock-and-key information in the form of light pulses. Dr. Jacob Scheue, who came up with this device, said that a shared key code can be unlocked by the sender and receiver, and absolutely nobody else. "Rather than developing the lock or the key, we've developed a system which acts as a type of key bearer. The trick is for those at either end of the fibre optic link to send different laser signals they can distinguish between, but which look identical to an eavesdropper." Adding to that, he said, "We've already published the theoretical idea and now have developed a preliminary demonstration in my lab. Once both parties have the key they need, they could send information without any chance of detection. We were able to demonstrate that, if it's done right, the system could be absolutely secure. Even with a quantum computer of the future, a hacker couldn't decipher the key.

क्या कभी एक सांप डायनासोर को निगल सकता है... जवाब होगा हां। क्योंकि गुजरात के एक गांव से मिले नमूनों के बाद वैज्ञानिक कुछ ऐसे ही निष्कर्ष पर पहुंचे हैं।

कुछ ठंडा हो जाए: बढ़ती गर्मी और उमस से बचने के नई दिल्ली में आईसक्रीम खाता एक बंदर।

Image Loading

वैज्ञानिकों ने खोला मस्तिष्क का राज !





लंदन, 2 अप्रैल
ब्रिटेन में वैज्ञानिकों ने मस्तिष्क से जुड़ी एक महत्वपूर्ण गुत्थी सुलझा ली है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अब वे यह पता लगा सकते हैं कि कोई व्यक्ति किसी अन्य की भावनाओं को कैसे समझ लेता है।
वेबसाइट 'डेली मेल डॉट को डॉट यूके' के अनुसार मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने कहा कि मस्तिष्क में एक 'मोरल कंपास' होता है, जिसके जरिए दूसरों लोगों की भावनाओं को समझा जाता है।
संस्थान के वैज्ञानिक लियॉन यंग ने कहा कि मस्तिष्क में मौजूद 'मोरल कंपास' के जरिए हम खुद पर नियंत्रण करते हैं और फिर दूसरों की भावनाओं को समझ लेते हैं।
'मोरल कंपास' मस्तिष्क की सतह के पास, दाएं कान के समीप रहता है।

फिर जन्मा एक धड़, दो सिर वाला बच्चा


यह एक ऎसा विचित्र संयोग है जो आपको सिर खुजलाने पर मजबूर कर देगा। पिछले सप्ताह इंडोनेशिया में एक दुर्लभ जुड़वां बच्चे का जन्म हुआ था जिसके सिर तो दो थे लेकिन धड़ एक ही था। गत मंगलवार की रात उसकी मौत हो गई। और उसी रात एक आश्चर्यजनक घटना हुई। हजारों मील दूर फिलीपींस में उसी रात फिर वैसे ही जुड़वां बच्चे ने जन्म लिया, दो सिर और एक धड़ वाले बच्चे ने। (तस्वीर: एपी)

कभी डायनासोर को निगल लेते थे साँप


 वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय दल ने पता लगाया है कि गुजरात के विभिन्न हिस्सों में पाए जाने वाले अजगर जैसे साँप करीब 6.7 करोड़ वर्ष पूर्व छोटे डायनासोरों को निगल जाते थे।


मिशिगन विश्वविद्यालय के जेफ विल्सन तथा भारतीय भूविज्ञान सर्वेक्षण के धनंजय मोहाबे के नेतृत्व में जीवाश्म वैज्ञानिकों के एक दल ने अहमदाबाद से करीब 130 किलोमीटर दूर स्थित ढोली डुंगरी गाँव में साँप तथा डायनासोर के जीवाश्मों का पता लगाया है।

जीवाश्म वैज्ञानिकों का मानना है कि ये सांप छिपकली जैसे पैरों वाले ‘सौरोपोड’ डायनासोरों को उनके अंडों से बाहर निकलने के तुरंत बाद निगल लेते थे।

वैज्ञानिकों ने ‘पीएलओएस बायलॉजी’ में प्रकाशित अपने अध्ययन में कहा कि नए जीवाश्म साँपों के डायनासोरों को शिकार करने के पहले प्रमाण देते हैं। यह डायनासोरों को गैरडायनासोर जंतुओं द्वारा शिकार बनाये जाने का दुर्लभ उदाहरण है।

लगभग पूर्ण रूप से विकसित एक साँप के अवशेष ‘सौरोपोड’ डायनासोर के घोंसले में पाये गये हैं। वयस्क ‘सौरोपोड’ की गिनती इस पृथ्वी पर हुए अब तक के सबसे विशाल प्राणियों में होती है।

जीवाश्म में साँप अंडे से बाहर निकले डाइनासोर से लिपटा पाया गया है। अंडों को अपनी जकड़ में लिए अन्य साँप के अवशेष ये संकेत देते हैं कि साँप इन छोटे डायनासोरों को अपना शिकार बना लेते थे।

Thursday, April 1, 2010

This is a Robotic Skateboard







Man, I saw this guy here and said: “does this guy look cool or what?”

Yeah, I had to cover this story. I mean, it is about a robotic skateboard for crying out loud! In all honesty, I don’t know whether I would call this a robot, and I think its got a little too few wheels to be a skateboard.

I’m guessing that those two wheels are designed to be perfectly balanced, just like a Segway. In fact, the user has to lean forward to make it go forward, just like a Segway (so I’m told).

I’m not certain what that thing sticking out on the front of it. I mean, it looks like some sort of thing that was sticking out of my carry-on baggage. In other words, it looks like this guy is standing on his luggage! Still, when I step on my luggage, it doesn’t go at 6 miles per hour. I think that a real skateboard could probably go faster, and I’m not certain how safe this is, really.

You should be able to get this robotic skateboard sometime in 2013, but for a price of about $1000. Yes, that is a very expensive price for a skateboard, but this is a robotic one, kind of.

सेक्स वर्कर्स के बच्चे भी जाएंगे स्कूल

ठ्ठनिश्छल भटनागर, नई दिल्ली गुरुवार से लागू मुफ्त व अनिवार्य प्राइमरी शिक्षा एक्ट से कामर्शियल सेक्स वर्कर्स के बच्चे भी पढ़ने स्कूल जाएंगे। दिल्ली बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग ने योजना का खाका तैयार है। पहचान गुप्त रखते हुए एनजीओ के जरिए सेक्स वर्कर्स के बच्चों को स्कूल पहुंचाने की शुरुआत चंद दिनों में होने वाली है। आयोग के चेयरमैन आमोद कंठ के मुताबिक करीब पांच लाख बच्चे स्कूलों की चौखट से दूर हैं। खास ध्यान सेक्स वर्कर के बच्चों का है। निगम के शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ने हलफनामा देकर जीबी रोड स्थित रेड लाइट एरिया की कामर्शियल सेक्स वर्कर्स के बच्चों को भी पढ़ाने की इच्छा जताई। आयोग ने रेड लाइट एरिया में कार्यरत एनजीओ की मदद से ऐसे बच्चों के नाम बताने को कहा है जो अभी तक स्कूलों से दूर हैं। बकौल कंठ वे बच्चे सरकारी, एडेड व अनएडेड स्कूलों में दाखिला पाएंगे। ऐसे छोटे बच्चों की तादाद 200 से ज्यादा और बड़ों की संख्या 1000 पार है। स्कूलों से दूर रहे 1586 बच्चों की लिस्ट में से सोशल ज्यूरिस्ट द्वारा मुहैया कराए 172 की सूची के 90 बच्चों को निकटवर्ती स्कूलों में भिजवाया गया है। बाकी बच्चे मिसिंग हैं या उन्हें संरक्षण-सुरक्षा की जरूरत है। पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी क्षेत्र के उन बच्चों को स्कूलों तक पहुंचाने को ताकीद की गई है। पूर्वी दिल्ली की संजय कालोनी में 912 बच्चे स्कूलों से दूर हैं। मजबूरन भीख मांगने वाले 45 बच्चों को स्कूल भेजा जाना है। दिल्ली में यूं तो स्कूल जाने वाले बच्चे 34 लाख 22 हजार हैं। दुधमुंहों से लेकर छह वर्ष के बच्चों की संख्या 20 लाख 16 हजार 849 है

चिट्ठाजगत

FEED BURNER

www.personalizemedia.com

www.raftaar.in

hindi blogs .com

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा