|
--
Thanks & Regards
Abhiroop Ghatak
+91-9891227468
|
लंदन, 2 अप्रैल ब्रिटेन में वैज्ञानिकों ने मस्तिष्क से जुड़ी एक महत्वपूर्ण गुत्थी सुलझा ली है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि अब वे यह पता लगा सकते हैं कि कोई व्यक्ति किसी अन्य की भावनाओं को कैसे समझ लेता है। वेबसाइट 'डेली मेल डॉट को डॉट यूके' के अनुसार मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने कहा कि मस्तिष्क में एक 'मोरल कंपास' होता है, जिसके जरिए दूसरों लोगों की भावनाओं को समझा जाता है। संस्थान के वैज्ञानिक लियॉन यंग ने कहा कि मस्तिष्क में मौजूद 'मोरल कंपास' के जरिए हम खुद पर नियंत्रण करते हैं और फिर दूसरों की भावनाओं को समझ लेते हैं। 'मोरल कंपास' मस्तिष्क की सतह के पास, दाएं कान के समीप रहता है। |