मंगल ग्रहपर भले ही हमने कितनी ही जानकारी क्यों न इकट्ठा कर ली हो लेकिन वो आज भी हमारे लिए रहस्य ही बना हुआ है। नासा के मंगल ग्रह पर ताजा कार्यक्रम से न सिर्फ इस ग्रह के बारे में नई जानकारियां मिली है बल्कि अब तक की सबसे हैरतअंगेज फोटो भी ली गई हैं।
साभार दैनिक भास्कर