Followers

Indian Railway reservation

बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर चलें

Sunday, May 23, 2010

मंगल की अब तक की सबसे हैरतअंगेज तस्वीरें


























मंगल ग्रहपर भले ही हमने कितनी ही जानकारी क्यों न इकट्ठा कर ली हो लेकिन वो आज भी हमारे लिए रहस्य ही बना हुआ है। नासा के मंगल ग्रह पर ताजा कार्यक्रम से न सिर्फ इस ग्रह के बारे में नई जानकारियां मिली है बल्कि अब तक की सबसे हैरतअंगेज फोटो भी ली गई हैं।
साभार दैनिक भास्कर 

जबड़ो को चीर कर निकल गया सींग, बच गई जान




बुलफॉइटिंग स्पेन में सबसे लोकप्रिय खेल है और शायद यही कारण है कि बुल फाइटर अपनी जान हथेली पर रख कर रिंग में सांड से लड़ने उतर जाते हैं। लेकिन इस बार मेटाडोर जूलिओ अपारसियो को मौत उस वक्त करीब से छूकर निकल गई जब फाइटिंग के दौरान 5 क्विंटल वजनी सांड का सींग उनके जीभ और जबड़े की हड्डी को चीरता हुआ मुंह के आरपार हो गया।

जूलियो इस समय मैड्रिड के 12 अक्टूबर अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिए उनके जबड़े को वापस लगाने की कोशिश की है। 

Saturday, May 22, 2010

दिल्ली के स्कूली छात्र ने एवरेस्ट चढ़कर रिकार्ड बनाया


दिल्ली के एक 16 वर्षीय स्कूली छात्र अर्जुन वाजपेयी ने 8,848 मीटर की दुनिया की सबसे ऊंची एवरेस्ट चोटी पर चढ़कर सबसे कम उम्र में इस चोटी को फतह करने का रिकार्ड बनाया। लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद 13 साल के एक अमेरिकी लड़के ने यह खिताब अपने नाम कर लिया।
वाजपेयी ने शनिवार सुबह नेपाल के परंपरागत दक्षिणी कोल रास्ते से पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने नेपाल के शेरपा तेम्बा त्शेरी की बराबरी कर ली थी जो 16 वर्ष की उम्र में इस चोटी पर पहुंचे थे।
लेकिन इसके कुछ ही घंटे बाद कैलिफोर्निया के 13 वर्षीय जार्डन रोमेरो ने तिब्बत के कठिन पूर्वोत्तर रिज रास्ते से इस चोटी पर चढ़कर वाजपेयी के रिकार्ड को तोड़ दिया। रोमेरो सातों महाद्वीपों की सभी चोटियों पर फतह करने की इच्छा रखते हैं। संभव था कि दोनों पर्वतारोहियों की मुलाकात एवरेस्ट के शीर्ष पर हो जाती, लेकिन वाजपेयी चोटी पर पहुंचने के कुछ ही देर बाद नीचे उतरने के सफर पर चल पड़े थे।

धन्य है वो माता जिसने तुम्हे जन्म दिया
धन्य है वो गुरु जिसने तुम्हे हौसला दी
धन्य है वो देश जहाँ तुमने जन्म लिया

Monday, May 17, 2010

green tea

scinse daily वैज्ञानिकों ने पुष्टि की हैकि स्वस्थ पदार्थ हरी चाय में पाया जाता हैशक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट जो कीआँख के ऊतकों के लिए उत्तम मना जाता है इसके अलावा पेट के जठर सम्बन्धी समस्यायों को भी दूर करता है 

Doll Hospital

Hi! I'm Baby Demi, ambassador for A Timeless Doll Hospital. Welcome to our site. Click on me to see why I am called Demi.एक सक्षम और पेशेवर गुड़िया अस्पताल ढूँढना कितना मुश्किल काम है पर Murrayville area of Langley, British Columbia, Canada, just east of वन्कोउवेर में एक ऐसा हॉस्पिटल  मौजूद है जहा गोद्यिओं की मरम्मत की जाती है . इस के अलावा और भी बहुत कुछ जैसे --------
बहाली और गुड़िया की मरम्मत या खोदना और गुड़िया भागों लापता reproduce बहाली और चीन और मूर्तियों की मरम्मत ताज़ा और मरम्मत वेशभूषा या बनाने नए परिधान मूल्यांकन गुड़िया या संपत्ति सहित संग्रह, संग्रह पैकेज और भंडारण या शिपमेंट के लिए संग्रह सूचकांक 

Wednesday, May 5, 2010

सिंगापुर के जीव उद्यान में ओरंग उटन प्रजाति के दो दुर्लभ प्राणी।

about key board short cuts

Monday, May 3, 2010

Fwd: Lena dena to vyaapar hai . .















:










Sending few good words in hindi !!!!
 
 
 
Aर्ज़ किया है

जीवन
 में  कामयाब  होने  के  लिए  3 factory लगाओ !!!!
1)
दिमाग में Ice factory.
2)
जुबान पर  Sugar factory.
3)
दिल में Love factory..
4)
फिर life होगी  SATISFACTORY



एक दिन सागर ने नदी से पूछा:
कब
तक मिलाती रहोगी मुझे खारे  पानी से ???
नदी
ने हसकर कहा :
जब
तक तुझ में मिठास जाये तब तक !!!


1 tree makes 1 Lakh matchsticks.
But 1 matchstick can burn 1 Lakh trees.
Similarly 1 negative thought or doubt
can burn thousands of
dreams....!!
Think Positive  !!!


चेहरे
की हसी से हर गम छुपाओ,
बहुत
कुछ बोलो पर कुछ बताओ . ..
खुद
रूठो कभी,  पर सबको मनाओ
ये
राज़ है ज़िन्दगी का, बस जीते चले जाओ

वाह
प्रभु  क्या  लीला  तेरी:
चूहे
 बिल्ली  से  डरते  है,
बिल्ली
 कुत्ते  से  डरती  है ,
कुत्ता
 आदमी  से  डरता  है ,
आदमी
 बीवी  से  डरता  है ,
बीवी
 चुहे  से  डरती  है .  

दोस्ताना  अंदाज़  में  मुझ  से  किसी  ने  पूछा ,
तुम
 सबको  email भेझते  हो ? तुम्हे  क्या  मिलता  है ?
मैंने
 हस  कर  कहा, देना  लेना  तो  व्यापार  है ,
जो
 देकर  कुछ    मांगे, वो  ही  तो  प्यार  है ...

 

--
For every minute that u r unhappy, u lose 60 seconds of joy !!




Spice up your mobile

anamika ghatak invites you to mGinger.com

        - Get paid for receiving SMS on your mobile
        - Download mCoupons & avail assured discounts
        - 1500 Free SMS every month saving you Rs 3000
        - Free mobile games! Play and have fun with your friends
        - Deals & Discounts of your interest in your city saving you tons
To find out more, logon to: http://www.mGinger.com

mGinger helps millions of new-age consumers to stay abreast with the latest schemes, discounts and offers doing the rounds in their respective cities.

www.personalizemedia.com

www.raftaar.in

hindi blogs .com

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा