दिल्ली के एक 16 वर्षीय स्कूली छात्र अर्जुन वाजपेयी ने 8,848 मीटर की दुनिया की सबसे ऊंची एवरेस्ट चोटी पर चढ़कर सबसे कम उम्र में इस चोटी को फतह करने का रिकार्ड बनाया। लेकिन इसके कुछ ही घंटों बाद 13 साल के एक अमेरिकी लड़के ने यह खिताब अपने नाम कर लिया।वाजपेयी ने शनिवार सुबह नेपाल के परंपरागत दक्षिणी कोल रास्ते से पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के पर्वतारोही का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने नेपाल के शेरपा तेम्बा त्शेरी की बराबरी कर ली थी जो 16 वर्ष की उम्र में इस चोटी पर पहुंचे थे।
लेकिन इसके कुछ ही घंटे बाद कैलिफोर्निया के 13 वर्षीय जार्डन रोमेरो ने तिब्बत के कठिन पूर्वोत्तर रिज रास्ते से इस चोटी पर चढ़कर वाजपेयी के रिकार्ड को तोड़ दिया। रोमेरो सातों महाद्वीपों की सभी चोटियों पर फतह करने की इच्छा रखते हैं। संभव था कि दोनों पर्वतारोहियों की मुलाकात एवरेस्ट के शीर्ष पर हो जाती, लेकिन वाजपेयी चोटी पर पहुंचने के कुछ ही देर बाद नीचे उतरने के सफर पर चल पड़े थे।
धन्य है वो माता जिसने तुम्हे जन्म दिया
धन्य है वो गुरु जिसने तुम्हे हौसला दी
धन्य है वो देश जहाँ तुमने जन्म लिया
No comments:
Post a Comment