बुलफॉइटिंग स्पेन में सबसे लोकप्रिय खेल है और शायद यही कारण है कि बुल फाइटर अपनी जान हथेली पर रख कर रिंग में सांड से लड़ने उतर जाते हैं। लेकिन इस बार मेटाडोर जूलिओ अपारसियो को मौत उस वक्त करीब से छूकर निकल गई जब फाइटिंग के दौरान 5 क्विंटल वजनी सांड का सींग उनके जीभ और जबड़े की हड्डी को चीरता हुआ मुंह के आरपार हो गया।
जूलियो इस समय मैड्रिड के 12 अक्टूबर अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिए उनके जबड़े को वापस लगाने की कोशिश की है।
No comments:
Post a Comment