Followers

Indian Railway reservation

बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर चलें

Wednesday, November 3, 2010

चीन में फेसबुक और ट्विटर बैन होने के............

चीन में फेसबुक और ट्विटर बैन होने के कारण चीन के लोगों ने एक नया तरीका निकाल लिया है। चीन में इन सोशल नेटवर्किंग साइट्स के देशी वर्ज़न का कई लाख लोग उपयोग कर रहे हैं।

Kaixin001.com, जिसका अंग्रेज़ी में मतलब है ‘हैप्पी नेटवर्क’, फेसबुक की स्टाइल में बनाई गई एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसके करीब 90 करोड़ यूज़र्स हैं।

यही नहीं इसके साथ साथ चीन में ट्विटर का भी चीनी प्रारूप मौजूद हैं। वीबो नाम की इस साइट से 40 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं।

चीन के करीब 420 करोड़ लोग सोशल मीडिया को दोस्तों और दिन भर की खबरों को जानने का एक अच्छा माध्यम मानते हैं। ऐसे में फेसबुक और ट्विटर की तर्ज़ पर बनी यह साइट्स वहां काफी पॉपुलर हो रही हैं।

फेसबुक और ट्विटर को अपनी पार्टी व्यवस्था के लिए एक खतरा मानते हुए चीन ने देश में दोनों साइट्स को बैन कर रखा है। चीन का मानना है कि देश का युवा जोकि नेट का अधिक उपयोग करता है इस तरह की साइट्स से प्रभावित होकर देश के लिए राजनीतिक चुनौती बन सकता है।

Kaixin001.com 2008 में शुरू हुई थी जिसके अब तक 90 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं और यह संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है। दोनों 
ही साइट्स पर न सिर्फ चीन की आम जनता बल्कि कई बड़ी हस्तियां, संस्थाएं और मीडिया के लोग भी मौजूद हैं
http://www.bhaskar.कॉम के सौजन्य से 

No comments:

Post a Comment

www.personalizemedia.com

www.raftaar.in

hindi blogs .com

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा