थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक स्थित सफारी वर्ल्ड नेशनल पार्क में बंकी नामक इस हाथी को देख कोई भी हैरत में पड़ सकता है। बंकी रस्सी पर चलने की कला में माहिर है।
अपने इस करतब के जरिए बंकी ने पूरे थाईलैंड में ख्याति प्राप्त की है। अब तो आलम यह है कि सैलानी इस नेशनल पार्क का रुख सिर्फ बंकी के इस अनोखे करतब को देखने के लिए करते हैं
No comments:
Post a Comment