Followers

Indian Railway reservation

बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर चलें

Sunday, December 26, 2010

लड़कियों को बनाया वर्जिन, गई जेल!

 
पुलिस ने लड़कियों का अवैध गर्भपात और उन्हें वर्जिन करने के आरोप में सुडानी मूल की एक नर्स को गिरफ्तार किया है। सउदी पुलिस के मुताबिक, यह नर्स अवैध तरीके से लड़कियों का गर्भपात करती थी। और बाद में उनके वर्जिन बना देती थी।



इस तरह से लड़कियों में वर्जिनिटी खत्म होने का डर समाप्त होने लगा था। पुलिस इसे सामाजिक अपराध के रूप में देख रही है।



सुडान की रहने वाली इस नर्स को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो, उसने कहा कि वह इस तरह के काम नहीं करती थी। फिलहाल मामला कोर्ट में है


No comments:

Post a Comment

www.personalizemedia.com

www.raftaar.in

hindi blogs .com

Hindi Blogs. Com - हिन्दी चिट्ठों की जीवनधारा